सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रीलिज हो चुकी है। इसे फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रीलिज किया गया है। इसमें कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं। सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला। लोगों में 'टाइगर 3' के रीलिज को लेकर बेसब्री से इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रीलिज किया गया। इसमें जबरदस्त एक्सन, सीक्वेंस है। इंट्रो सीक्वेंस फिल्म का मैन अट्रैक्सन है। फिल्म का निर्देशन मनीष कुमार ने किया है।
'टाइगर 3' के जरिए कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। उन्हें साथ में पहली बार फिल्म भारत में देखा गया था। मूवी की एडवांस बुकिंग भी लोग बहुत तेजी से कर रहें हैं। अब देखना यह है कि क्या फिल्म पठान और जवान का रिकार्ड तोड़ पाती है 'टाइगर 3'। टाइगर जिंदा था, टाइगर जिंदा रहेगा मेरा वादा है...। ये 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का डायलॉग होता है। इस डायलॉग की जमकर तारीफ भी हो रही है। सलमान खान की 'टाइगर 3' को लोगों से अच्छा खासा रिस्पांस भी मिल रहें हैं। 'टाइगर 3’ को देखकर लोग इसे ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। साथ ही इसमें सलमान का एक्शन सीक्वेंस देखकर शॉकिंग रिएक्शन्स दे रहे हैं।
फर्स्ट हाफ में इमरान हाशमी का रोल भी काफी प्रोमाइजिंग लग रहा है। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर और जो इंटेंसिटी होनी चाहिए वह सब अच्छा है। वह इंप्रेस कर रहे हैं। इमरान हाशमी का रोल एक एक्सपेक्टर फिल्म में साबित हो सकता है।
'टाइगर 3’ को रिलीज किया गया है। इसका फर्स्ट हाफ ठीक ठीक लग रहा है। सलमान खान का इंट्रोडक्शन सीन काफी दमदार रहा है। लेकिन, अभी इंटरवल के टाइम तक यह कहा जा सकता है कि ठीक-ठाक स्टोरी में थोड़ा दम है। फिल्म में जिस सीन की सबसे ज्यादा चर्चा थी, वो है कटरीना कैफ का टॉवल वाला एक्शन सीन। ये काफी बेहतरीन फिल्माया गया है। कहीं ना कहीं ऐसा भी लगता है कि सलमान के एक्शन पर वह थोड़ा भारी है। सेकंड हाफ प्रोमाइजिंग हो सकता है और एक हाई ऑक्टेन एक्शन की हमें उम्मीद करनी चाहिए।
Write a comment ...