लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शुरू हो रहा नामांकन

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई.

19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वोटर्स को अपने ओर आकर्षित करने और समर्थन जुटाने के लिए राजनीतिक अभियान शुरू कर दिए गए हैं.

चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले इस चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी. उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 4 अप्रैल तक दाखिल करा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होनी है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें लोकसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा कह रहे थे. आज देश को पीएम मोदी की जरूरत है. नवनीत राणा भी मोदी के साथ हैं. एमवीए एकजुट नहीं है, भविष्य में एमवीए कार्यकर्ता भी मोदी के साथ जाएंगे. महायुति महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीटें जीतेगी.

अमरावती से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा कि मैं पिछले 12-13 साल से अपने नेताओं की विचारधारा पर काम कर रही हूं. मुझे अमरावती से चुनावी मैदान में उतारा गया है. मैं अपने और अमरावती के लोंगो के तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं.

बीजू जनता दल के महासचिव प्रणब प्रकाश दास ने संबलपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपने नाम का घोषणा किया है. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से है.

Write a comment ...

Write a comment ...