भाजपा के किया पांचवीं लिस्ट जारी, कई दिग्गज समेत कंगना रनौत शामिल

भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. 111 प्रत्याशी के नाम इस सूची में शामिल है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनोत, यूपी के मेरठ से अरूण गोविल, पूरी से संवित पात्रा को टिकट दिया गया है. झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है.

वहीं पश्चिम बंगाल से भाजपा ने संदेशखाली केस की पीड़ित को टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितीन प्रसाद को टिकट दिया गया है. वरूण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है. बदांयू से दुर्विजय शाक्य को टिकट दिया गया है. राजस्थान की सीटों पर 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. वहीं 5 नए चेहरे को मौका दिया गया है. भाजपा राजस्थान की 25 में से 22 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

बिहार के 17 उम्मीदवारों के नामों का भी एलान किया गया है. पार्टी ने नावादा से विवेक ठाकुर तो बेगूसराय से गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं रामकृपाल यादव को पाटलिपुत्रा सीट दिया गया है. बक्सर से अश्विनी चौबे और मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को टिकट दिया गया है.

उत्तरप्रदेश से 13 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है. मेरठ से अरूण गोविल, हाथरस से अनूप वाल्मीकि, सहारनपुर से राघव लखनपाल, अलीगढ़ से सतीश गौतम कानपुर से रमेश अवस्थी को मैदान में उतारा गया है.

भाजपा अबतक 402 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है. इससे पहले के चार लिस्ट में 291 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है.

Write a comment ...

Write a comment ...