Description
मैरिटल रेप पर महिलाओं की राय!
मैरिटल रेप पर महिलाओं की राय!
Write a comment ...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई.
हरियाणा के फरीदाबाद में देश के शिल्पकारों और उनकी कला को सुरजकुण्ड मेला में वैश्विक मंच मिल रहा है। मेला में पहुँचने वाले देश के अलग-अलग जगह के लोग अपनी कला से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। मणिपुर के रहने वाले पंकज का सुरजकुण्ड मेला में एक छोटा सा दुकान है। उनका कहना है कि उन्हें प्रत्येक साल अपनी कला और संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए इस मेले में बुलाया जाता है। पंकज कहते हैं में यहां दूसरी बार आया हुं। पहले मेरे पिताजी आते थे। अब वो अस्वस्थ रहने लगे इसलिए मैं आया हूं।
भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. 111 प्रत्याशी के नाम इस सूची में शामिल है. हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनोत, यूपी के मेरठ से अरूण गोविल, पूरी से संवित पात्रा को टिकट दिया गया है. झारखंड के दुमका से सीता सोरेन, यूपी के गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हरियाणा के कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है.
अंतराष्टीय सुरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले की चौपाल पर कलाकार अपनी कला और संस्कृति की छटा बिखेर रहे थे। देश और विदेश के कलाकारों ने गायन, नृत्य और नाटक से पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे थे। अहमदाबाद के कलाकारों ने रास नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को दर्शक राधा-कृष्ण के प्रेम बंधन का प्रतीक बता रहे थे। वहीं मेले में विदेशी संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिला। अफ्रीका के पश्चिम देश (टोगो) के कलाकारों ने तालकुट डांस तथा जाम्बिया देश से आये कलाकारों ने अपनी संस्कृति की सुंदर झलकियाँ दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कीनिया के कलाकारों ने बंबासा नृत्य और किर्गिस्तान के कलाकारों ने अपनी शानदार नृत्य कला की बेहत्तरीन पेशकश दी। तंजानिया के कलाकार भी अपनी नृत्य प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। दर्शक जमकर आनंद ले रहे थे। सुरजकुण्ड मेला अपने देश और विदेश की कला, संस्कृति को दिखाने का एक अद्भुत मंच है।
निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. मतदान सात चरणों में होगा और नतीजे चार जून को आएंगे.
मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले पांच हस्तियों को "भारत रत्न" सम्मान से सम्मानित करने का एलान किया है। ये पांच विभूति ( कपूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, डाॅ एमएस स्वामीनाथन ) शामिल हैं। इन पांच में से चार हस्तियां राजनीतिज्ञ हैं , जबकि डाॅ एमएस स्वामीनाथन कृषि वैज्ञानिक रहे हैं। आडवाणी को छोड़कर बाकी विभूतियों को यह सम्मान मरणोपरांत दिये जाएगे। सोचने वाली बात यह है कि आडवाणी को छोड़कर तीन विपरीत विचारधारा और विपक्षी राजनेता रहे हैं।
अगले दो से तीन महीने के भीतर लोकसभा चुनावों के लिए देश में मतदान शुरू हो जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की कवायद में जुटी है. इस चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए अंतरिम बजट मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ा हथियार है. जिसमें किसानों से लेकर सैलरीड क्लास और युवाओं के लिए बजट में लोकलुभावन एलान किए जा सकते हैं. लेकिन सरकार की नजर 1.17 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स पर भी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन किए जाने की घोषणा अंतरिम बजट में कर सकती है.
दिल्ली शहर में सरोजनी बाजार बहुत चर्चित है। ये कहानी उसी बाजार की है। जब आप सरोजनी जाओगे तो गेट के अंदर जाते ही रास्ते के दोनो तरफ जो सामान बेचते हैं उसमें कई मासूम बच्चे अपने माता-पिता का सहयोग करते आपको देखने को मिलेगा। उसी रास्ते पर लगभग 8-9 वर्ष की ( बदला हुआ नाम ) ज्योति दिखती है। मासूम सा चेहरा, ठंड की वजह से लाल हो रहा था। नीचे बैठ कर ब्रास्लेट ( जिसे लड़कियां हाथ में पहनती हैं) बैच रही थी। सर उठा कर जोड़ से कहती हैं ज्योति, “दीदी ये खरीद लो”।
अदिति अशोक के लिए गोल्फ और कुछ भी हो, ऊबाऊ नहीं है. हाल ही सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू में दो दशकों के अपने जुनून के बारे में बेहद संजीदगी से बात करती हैं:
भारतीय थल सेना और वायुसेना के अभ्यर्थियों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास 12 तुगलक पर मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने कहा देश की सेवा करने का जज़्बा और जुनून आज भी है। लेकिन, सरकार ने देश के किसानों और जवानों को टार्गेट किया है क्योंकि ज्यादातर अभ्यर्थी किसान परिवार से आते हैं। अभ्यर्थी कहते हैं, घर-परिवार सब जगह लोगों ने ताना मारना शुरू कर दिया है। अब जीने की इच्छा खत्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर का आश्वासन मिला लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। अभ्यर्थियों ने विशेष आग्रह के साथ राहुल गांधी से कहा, हमारी बात को संसद में उठाएं। राहुल गांधी ने कहा, सरकार को भर्ती पूरी नहीं करनी थी तो सब अभ्यर्थियों को कंपनसेशन देना था या अग्निवीर में अभ्यर्थियों को नौकरी देनी चाहिए। बिहार के चंपारण से देश की राजधानी दिल्ली तक पैदल यात्रा कर 2 दिसंबर को पेंडिग भर्ती के अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन स्थल जंतर–मंतर पर धरना दिया था। केंद्र सरकार द्वारा विगत वर्ष 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के लागू होने से भारतीय थल सेना और वायुसेना की भर्ती को रद्द कर दिया था। इस भर्ती को लेकर देश के 63 युवाओं ने आत्महत्या की थी।
14 मई 1948, वो दिन था जब दुनिया भर में यहूदी लोगों ने पहली बार आजादी का जश्न मनाया था। यहूदी समुदाय ने ब्रिटिश से स्वतंत्रता की घोषणा कर दी और इज़रायल को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया। लेकिन ये स्वतंत्रता पड़ोसी देशों को रास नहीं आई और तभी आजादी को अस्वीकारते हुए लगभग पांच देशों की सेनाओं ने नए बने देश इज़रायल पर हमला कर दिया और तभी से अरब- इज़रायल युद्ध की शुरुआत हुई थी।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रीलिज हो चुकी है। इसे फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रीलिज किया गया है। इसमें कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम भूमिका में हैं। सलमान खान की टाइगर 3 को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला। लोगों में 'टाइगर 3' के रीलिज को लेकर बेसब्री से इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर रीलिज किया गया। इसमें जबरदस्त एक्सन, सीक्वेंस है। इंट्रो सीक्वेंस फिल्म का मैन अट्रैक्सन है। फिल्म का निर्देशन मनीष कुमार ने किया है।
पहिल-पहिल हम केली छठी मेइया व्रत तोहार......
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल मुसीबत से घिरे नजर आ रहें हैं। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लाॅन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल को "इडी" ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
Write a comment ...